ऋषिकेश :
खदरी ग्राम सभा स्थित गुलजार फार्म में उस समय मातम छा गया जब शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे 16 वर्षीय आदर्श पंवार की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आदर्श अपने घर की छत पर दीपावली की लाइटें (लड़ियां) लगा रहा था। इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से अचानक उसका संपर्क हो गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन तत्काल उसे एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। देर शाम करीब 8:30 बजे पोस्टमार्टम के बाद आदर्श का शव परिजनों को सौंपा गया। घर पर कोहराम मचा हुआ है और गांव के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं।
.png)
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें