ऋषिकेश:
थराली आपदा ने कई परिवारों को बेसहारा कर दिया है। जोगीवाला माफी निवासी ऊषा देवी का परिवार भी इस आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऊषा देवी के पति दीपक राणा, जो एक होटल में कार्यरत थे, आपदा की चपेट में आकर लापता हो गए। परिवार में पत्नी और एक मासूम बच्चा अकेला रह गया है।
ऐसे कठिन समय में पूर्व सैनिक गुरुप्रीत सिंह (सोढी) अपने साथियों अमरजीत सिंह, कमल, हैप्पी, अभिषेक और हरजीत के साथ पीड़ित परिवार की मदद को आगे आए। उन्होंने ऊषा देवी के आवास पर पहुंचकर 11 हजार रुपये की राशि का चेक सौंपा।
इस अवसर पर गुरूप्रीत सिंह (सोढी )और उनके साथियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे भी पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आगे आये | आपदा से प्रभावित परिवार ने भावुक होकर पूर्व सैनिक गुरूप्रीत सिंह (सोढी)एवं उनके साथियो का आभार व्यक्त किया और प्रशासन से भी मदद की गुहार लगायी |
एक टिप्पणी भेजें