Halloween party ideas 2015

 

कोटद्वार : 


लैंसडौन डिवीजन की कोटद्वार रेंज से होकर गुजरने वाली मालन नदी में तीन दिन पहले हुई एक घटना ने सभी को भावुक कर दिया था। हाथियों के झुंड के साथ नदी पार कर रहा करीब दो माह का शिशु हाथी तेज बहाव में बहकर पत्थरों के बीच फंस गया। झुंड के हाथियों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। उस समय सबको लगा कि अब यह मासूम गजराज शायद ही बच पाएगा।

लेकिन शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने जब इस नन्हें हाथी को सकुशल रेस्क्यू कर लिया तो लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शिशु हाथी को सुरक्षित सीटीआर (कॉर्बेट टाइगर रिजर्व) के रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है।


पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ने इस सफल अभियान के लिए सभी वन कर्मियों को बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत और संवेदनशीलता के कारण ही यह मासूम हाथी आज जीवित है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस बच्चे को उसके परिवार से भी मिला दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.