Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश :

multipurpose camp in Raiwala


स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायवाला में शनिवार को बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया |जिसमें कुल 198 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।


शिविर का उद्घाटन आईएएस अपर सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अराधना पटनायक ने डॉ. रश्मि पंत (निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य), डॉ. निधि रावत (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी), जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल एवं ग्राम प्रधान सविता देवी के साथ संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।


मुख्य अतिथि अराधना पटनायक ने शिविर में लगाए गए विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत की और उन्हें भारत सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने शिविर में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की उपलब्धता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य लोगों को एक ही स्थान पर विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।


शिविर में मेडिसिन विभाग में 67, कम्युनिटी मेडिसिन में 32, स्त्री रोग में 11, कैंसर में 03, हड्डी रोग में 22, ईएनटी में 18, पैथोलॉजी में 54, एक्स-रे में 80, टीबी स्क्रीनिंग में 172 तथा एनीमिया स्क्रीनिंग में 35 मरीजों की जांच की गई। इसके अलावा 22 मरीजों की आंखों की जांच की गई तथा 14 को चश्में वितरित किए गए।


शिविर में 22 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 32 महिलाओं को सेवाएं दी गईं। रक्तदान शिविर में 1 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और 31 पंजीकरण हुए। वहीं, दिव्यांग शिविर में 9 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र जारी किए गए।


कार्यक्रम के अंत में डॉ. के.एस. भंडारी (चिकित्सा अधीक्षक डोईवाला) एवं डॉ. अमित बहुगुणा (प्रभारी चिकित्साधिकारी रायवाला) ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।


इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों एवं स्टाफ सहित डॉ. मुकेश पांडे, डॉ. रामप्रकाश, डॉ. महेन्द्र सिंह, डॉ. बिनोद मिश्रा, डॉ. नीलांजन रॉय, डॉ. राजलक्ष्मी, डॉ. मेरिस सेल्वराज, डॉ. प्रसना जूली, डॉ. जननेश्वरी, डॉ. प्रज्ञा, चन्द्रमोहन सिंह राणा, अंजली लिंगवाल, वन्दना भट्ट, संदीप पांडे, गिरीश, शैलेश जुयाल, दीपक रयाल,नीरज गुप्ता, नितिन केहड़ा, प्यार सिंह, अनीता भट्ट मौजूद रहे |



*

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.