Halloween party ideas 2015

 *केदारनाथ  स्थित चोराबाड़ी ग्लेशियर में हिमस्खलन से कोई नुक़सान नही हुआ।*


 *जनमानस से अपील अफवाहों पर ध्यान न दे: हेमंत द्विवेदी* 

लोगों ने दूर से एवलांच की आवाज सुनी।


  देहरादून: 4 सितंबर 

avalanche in Chaurabadi glaciar


श्री  बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने आज 4 सितंबर दिन के समय केदारनाथ के निकट चोराबाड़ी ग्लेशियर में हुये  हिमस्खलन ( एवलांच) को सामान्य घटना बताया है कहा कि इससे केदारनाथ क्षेत्र या मंदिर के आसपास कोई नुक़सान नही हुआ है उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।


उल्लेखनीय है कि आज बृहस्पतिवार  अपराह्न को चोराबाड़ी ग्लेशियर में मामूली हिमस्खलन हुआ  जिसके बाद रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन सहित एसडीआरएफ एनडीआरएफ 

एलर्ट हो गयी है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.