Halloween party ideas 2015


*मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की नियम विरुद्ध निर्माण एवं अवैध प्लॉटिंग पर कड़ी कार्रवाई जारी*

*अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर चला एम.डी.डी.ए. का बुलडोज़र*

देहरादून:

combine action of MDDA against  illegal plotting and construction


शहर और आसपास अवैध प्लॉटिंग एवं अनधिकृत निर्माण करने वालों के खिलाफ मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एम.डी.डी.ए.) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शनिवार को प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने कई क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए दर्जनों बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया और कई व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया।


एम.डी.डी.ए. उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि शहर को अव्यवस्थित और अवैध तरीके से फैलने नहीं दिया जाएगा। नियम विरुद्ध निर्माण और प्लॉटिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जनता को भी संदेश दिया  कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में निवेश कर अपने पैसे और भविष्य को खतरे में न डालें।


*प्रमुख कार्यवाहियां*


1. शिमला बाईपास रोड

मानवेन्द्र पुण्डीर द्वारा ग्राम हिन्दुवाला साभावाला में लगभग 40 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त।


2. सेलाकुई (सेरपुर क्षेत्र)

गुलशेर द्वारा हाईवे और आसान नदी के बीच लगभग 10 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त।


3. चकराता रोड (शंकरपुर, सेलाकुई)

डी.सी. बंसल द्वारा लगभग 20 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त।


4. कल्याणपुर धर्मावाला चौक

रासिद द्वारा लगभग 08 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त।


5. अद्दूवाला, शिमला बाईपास रोड

नेरन्द्र चौहान द्वारा अवैध रूप से निर्मित फार्म हाउस एवं 08 व्यावसायिक हट्स सील।


6. धर्मावाल रोड, हरबटपुर

राकेश अग्रवाल द्वारा पेट्रोल पंप के निकट अवैध व्यावसायिक निर्माण सील।


7. मुख्य चकराता रोड, खुशहालपुर सहसपुर

सलमान द्वारा अवैध व्यावसायिक निर्माण सील।


8. 75 राजपुर रोड, देहरादून

सरदार मौ. असरफ खान व गर्ग द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण सील।


9. संस्कृति लोक कॉलोनी, देहरादून

साकिर द्वारा निर्मित दो अवैध भवन सील।


10. चांचक चौक, बंजारावाला

मो. साजिद द्वारा टिन शेड का अस्थायी व्यावसायिक निर्माण ध्वस्त।


*मौके पर मौजूद अधिकारी*


संयुक्त सचिव श्री गौरव चटवाल, सचिव श्री मोहन सिंह बर्निया के आदेश पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, सुरजीत सिंह रावत, निशांत कुकरेती, अवर अभियंता हर्षित मौठानी, जयदीप राणा, नेहा बर्थवाल, सुपरवाइजर एवं पुलिस बल मौजूद रहे।



*उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए.  बंशीधर तिवारी का बयान*


मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण का उद्देश्य शहर में व्यवस्थित एवं नियोजित विकास सुनिश्चित करना है। किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या प्लॉटिंग नियमों के खिलाफ है और ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आम जनता को भी अपील है कि वह किसी भी अवैध कॉलोनी या निर्माण में निवेश न करें और हमेशा अनुमोदित प्लान व मानचित्र की जानकारी लेकर ही संपत्ति क्रय करें।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.