Halloween party ideas 2015


 बहादराबाद/हरिद्वार:

vatsalay vatika bhahadrabad students gpt goid performance

अशोक सिंघल सेवाधाम वात्सल्य वाटिका के बच्चों ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में मचाया धमाल – हर प्रतियोगिता में फहराया जीत का परचम –


उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रेड ग्राउंड, देहरादून में खेल मंत्री रेखा आर्या के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। 



इस अवसर पर प्रदेशभर के कुल 14 संस्थानों ने प्रतिभाग किया, जिनमें वात्सल्य वाटिका बहादराबाद, HOPE, अल्मोड़ा अपना घर, देहरादून बद्री क्लब, मात्रआँचल, बाल सुधार गृह रोशनाबाद, SOS आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।


 पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अशोक सिंघल सेवाधाम वात्सल्य वाटिका के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और लगभग सभी प्रतियोगिताओं में विजयी होकर संस्थान और क्षेत्र का नाम रोशन किया।


प्रतियोगिताओं में वात्सल्य वाटिका की उपलब्धियां इस प्रकार रहीं –

नींबू-चम्मच दौड़: पुष्पेंद्र – प्रथम स्थान, बोरसोन बे – द्वितीय स्थान

100 मीटर दौड़: जिल्सन – प्रथम स्थान, चिरंजीत – द्वितीय स्थान

रस्साकस्सी: वात्सल्य वाटिका की टीम – द्वितीय स्थान

पिट्टू खेल: वात्सल्य वाटिका की टीम – प्रथम स्थान

योग प्रतियोगिता: वात्सल्य वाटिका की टीम – प्रथम स्थान (विशेष पुरस्कार से सम्मानित)

चित्रकला एवं रंगोली: भैया हैंफू एवं सोनजीत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर निर्णायकों की सराहना प्राप्त की


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या एवं CWC के अधिकारियों द्वारा सभी विजयी बच्चों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। योग प्रतियोगिता में विशेष उत्कृष्टता दिखाने पर वात्सल्य वाटिका के बच्चों को स्वयं खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या द्वारा विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया, जिससे बच्चों का उत्साह और दोगुना हो गया। इस अवसर पर वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार मिश्रा जी ने कहा – हमारे बच्चों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यदि अवसर और उचित मार्गदर्शन मिले तो कोई भी बच्चा किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकता है। हमें गर्व है कि वात्सल्य वाटिका के बच्चों ने न केवल संस्थान का बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। हम सभी प्रतिभागी बच्चों, प्रशिक्षकों और सहयोगियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।


वात्सल्य वाटिका परिवार की ओर से सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और भविष्य में भी इसी उत्साह से भाग लेकर और अधिक उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.