ऋषिकेश :
खदरी खड़क माफ़ स्थित उमा गैस एजेंसी के एक वर्कर द्वारा गैस सिलेंडरों में धांधली किए जाने का मामला सामने आया है। सोमवार को चोपड़ा फ़ार्म, गली नंबर–5 में गैस की होम डिलीवरी के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने वर्कर को रंगे हाथ पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गैस एजेंसी का कर्मचारी लंबे समय से उपभोक्ताओं के साथ घटौलती कर रहा था। सोमवार को सिलेंडर की सप्लाई के दौरान शक होने पर ग्रामीणों ने जांच की, तो धांधली की पुष्टि हुई। इसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया।
धांधली पकड़ने वालों में पंचायत सदस्य बबलू चौहान, अजय भंडारी, प्रवीन चौहान, रमेश जोशी और प्रेम लाल कुलियाल शामिल रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि गैस जैसी आवश्यक वस्तु में इस तरह की गड़बड़ी उपभोक्ताओं के साथ सीधी धोखाधड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतें लंबे समय से की जा रही थीं, लेकिन एजेंसी की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर गैस एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही दोषी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे गैस एजेंसी के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रशासन को मामले की जानकारी दिए जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, पूर्ति विभाग से भी मामले की जांच की मांग की गई है।
एक टिप्पणी भेजें