मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दी डीएम को प्रभावितो को हैली से खाद्यान्न पहुंचाने की विशेष अनुमति।
21 sep,2025
जनपद के आपदा प्रभावित गांव फुलेत एवं छमरौली में डीएम सविन बंसल ने 12 कि. मी. पैदल पहुंचकर जाना आपदा पीड़ितों की व्यथा।
फुलेत और छमरौली में करीब 1500 की आबादी वाले दोनों गांव में माह सितंबर 2025 का खाद्यान्न नहीं पहुंचने पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को वादा किया कि मुख्यालय पहुंचते ही खाद्यान्न भेजने का प्रबंध किया जाएगा।
डीएम ने ग्रामीणों के साथ की हुई वादा को बखूबी निभाया आज प्रातः ही अपर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में डीएम ने ग्रामीणों के साथ की गई वादा को पूरा किया।
डीएम के निर्देशन पर अपर सिटी मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह ने हेली के माध्यम से फुलेत और चमरौली गांव के लिए खाद्यान्न पहुंचने का कार्य प्रारंभ किया।
जबकि फुलेत, छमरौली में तैनात स्पेशल तहसीलदार चमन सिंह खाद्यान्न को प्राप्त कर वितरण कर रहे हैं।
डीएम के आदेश पर स्पेशल तहसीलदार चमन सिंह जीरो ग्राउंड पर प्रभावितों को राहत पहुंचाने के कार्यों को युद्ध स्तर पर संपादित कर रहे हैं, वही अपर सिटी मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह द्वारा जिलाधिकारी एवं तहसीलदार से समन्वय बना कर राहत कार्य को गति दे रहे हैं।
देहरादून.
विकट आपदाग्रस्त फुलेत क्षेत्र में डीएम के दौरे का असर; छमरोली तक छोटे वाहन आवागमन हेतु बहाल;
फुलेत में तबाही मचाने वाले भैंकनी खाले पुलिया को भी मोटोरेबल हेतु किया बहाल,
फुलेत,छमरोली, सहित आसपास के सभी 7 गांव में विद्युत सेवा बहाल
सरकार के प्रथम रिस्पांडर डीएम ने जनमानस से किए अपने कमिटमेंट को किया पूरा;
मुख्यमंत्री डीएम से ले रहे हैं कार्लीगाड, मजाडा, फुलेत में संचालिका राहत और रेस्क्यू की पल-पल की खबर
जिला प्रशासन का राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी
अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाए बिना रुकने वाला नहीं है जिला प्रशासन का रेस्क्यू और रिलिफ ऑपरेशन
रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही राशन; आर्थिक सहायता; मुआवजा सब मौके पर ही
जन जीवन सामान्य बनाने तक क्षेत्र में ही तैनात रहेंगे अधिकारी
चामासारी , मlलदेवता रोड पर सरखेत से आगे घुत्तु का सेरा से धूलकोट तक विद्युत आपूर्ति सुचारू
33 KV लाइन पुरकुल से चालांग व 33 KV लाइन पुरकुल से आईटी पार्क की सप्लाई सुचारु हुई
मालदेवता -फुलेत- सिल्ला रोड 5 किमी हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है
एक टिप्पणी भेजें