Halloween party ideas 2015


हरिद्वार:




संतों की नगरी मां गंगा के पावन तट पर स्थित अशोक सिंघल सेवा धाम -वात्सल्य वाटिका प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अशोक सिंघल जी की 99 वीं  जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। वात्सल्य वाटिका प्रांगण में उपस्थित सम्मानित अतिथि गणों का स्वागत वात्सल्य वाटिका के बच्चों ने घोष बजाकर किया । 


कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता के समक्ष मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके  किया गया ।


कार्यक्रम का संचालन कर रही श्रीमती नीता नैय्यर   ने सभी  मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने उनको सोल भेंट कर एवं पटके द्वारा का स्वागत किया । 

प्रबंधक प्रदीप मिश्रा  ने सभी मंचासीन अतिथियों को श्री अशोक सिंघल जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया ।


 मंच पर कार्यक्रम की अध्यक्षता परम पूज्य साध्वी डॉक्टर मैत्री गिरी  (महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा) ने की, मुख्य वक्ता के रूप में माननीय पदम जी (क्षेत्र प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) उपस्थित रहे ।

श्रीमान ऋषि कंडवाल  (उपाध्यक्ष सिंचाई सलाहकार समिति राज्य मंत्री उत्तराखंड) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । 

एवं डॉ अनुज सिंघल (सचिव स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन),  ऋतुराज  (वरिष्ठ प्रचारक प्रचारक), श्रीमान आदेश चौहान  (विधायक रानीपुर) एवं  अजय  (प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

नीता नैय्यर   ने अशोक सिंघल जी के संघर्षशील जीवन पर प्रकाश डाला ।मुख्य वक्ता श्री पदम जी ने अशोक सिंघल जी की तुलना हनुमान जी से करते हुए उनकी राम मंदिर में महत्वपूर्ण भूमिका को खूब सराहा और विश्व हिंदू परिषद में उनके योगदान को गहराई से बताया।, 


साध्वी जी ने कहा कि अशोक जी की प्रेरणा से समाज को उत्थान की ओर ले जाने हेतु हम सभी को एक साथ मिलकर  प्रयास करना होगा।, अनुज सिंघल  ने  अशोक सिंघल जी के जन्म दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए वात्सल्य वाटिका प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार मिश्रा  को इस कार्यक्रम के आयोजन पर शुभकामनाएं दी । 

अन्य सभी वक्ताओं ने मंच के माध्यम से अपने-अपने उद्बोधन प्रस्तुत किए । वरिष्ठ समाजसेवी श्री एन के गुप्ता जी ने वात्सल्य वाटिका के बच्चों के लिए एक कमरा बनवाने को कहा । वात्सल्य वाटिका के बच्चों ने अपने कार्यक्रम की छटाएं बिखेर कर सभी आगंतुकों का दिल जीत लिया। 

जिसमें बालकों ने दुर्गा स्तुति सामूहिक गीत योग व ताइक्वांडो जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दी । 

प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार मिश्रा  ने अशोक जी के विषय में बताते हुए सभी को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। सचिव श्री अरुण कुमार  ने सभी मंचासीन अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

राष्ट्रगीत के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह ,कोषाध्यक्ष श्री नरेश वर्मा , पूर्व कोषाध्यक्ष श्री एल आर गुप्ता , श्री राजेश कुमार  बसंत चौहान , विमलेश गॉड , मानसी भार्गव , वीर सेन मानव , रवि जोशी  सहित अन्य समाजसेवी गण,  समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं स्टाफ मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.