Halloween party ideas 2015

  देहरादून : 


weather alert uttarakhnad  04 august to 5 august 2025


उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट के दृष्टिगत सावधानी बरतने के संबंध में ।

उपरोक्त विषय के संबंध में यह अवगत कराना है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांक 04.08.2025 को अपराह्न 01:30 बजे, जारी पूर्वानुमान के अनुसार-


 1- दिनांक 04.08.2025 को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी एवं बागेश्वर जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा एवं कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है । (रेड अलर्ट)

2- दिनांक 04.08.2025 को राज्य के हरिद्वार, नैनीताल एवं चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। (ऑरेंज अलर्ट)

3- दिनांक 05.08.2025 को राज्य के नैनीताल, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी एवं देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। (ऑरेंज अलर्ट)

अतः निम्न सावधानियॉ सुनिश्चित करने का कष्ट करें:-

1. प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाय ।

2. किसी भी आपदा/ दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाय ।

3. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।

4. NH. PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

5. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्रों में बने रहेंगे।

6. समस्त चौकी / थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सैट आदि सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।

7. उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी के मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे। 8. अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.