Halloween party ideas 2015

  


जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में दो चिनूक तथा mi 17 हेलीकॉप्टर तैनात। सेना तथा एनडीआरएफ के जवानों तथा उपकरणों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। 

rescue operation  update dharali


ucada के दो हेलीकॉप्टरों ने सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए भरी उड़ान।

मातली से हर्षिल के बीच शटल सेवा प्रारंभ हो गई है। Ucada के कुल 08 हेलीकॉप्टर कर रहे shortie.

सुबह 08 बजे  तक नौ लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है जिन में दो बच्चे शामिल हैं। सभी तीर्थयात्री हैं।


आज धराली हर्षिल से सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है सुबह से अभी 9.30 बजे तक तक कुल 44 लोगों को हेली से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया गया है। जहां से उन्हें अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है।

मुख्य सचिव  राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से रेस्क्यू ऑपरेशंस की समीक्षा कर रहे हैं।

हर्षिल धराली में आई आपदा के बाद राहत बचाव कार्य निरंतर जारी है, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ,पुलिस समित सभी संबंधित एजेंसियों रेस्क्यू में युद्ध स्तर से जुटी हैं. 


प्राप्त सूचनानुसार सुबह 10 बजे तक 61 लोगों को हेली से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका है। रेस्क्यू किए गए लोगों को उनके गंतव्य पर भेजने से प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं।

उत्तरकाशी में सीएम धामी ने  रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना* 

सीएम धामी लगातार राहत बाचव कार्यों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है.

पल पल के अपडेट के साथ दिशा निर्देश दे रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.