Halloween party ideas 2015

 जनपद उत्तरकाशी, धराली में आये सैलाब में SDRF मौके पर पहुँची, अन्य बचाव इकाइयों के साथ युद्धस्तर पर चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन



rescue operation by SDRF at Tharaali



आज दिनाँक 05 अगस्त 2025 को हर्षिल क्षेत्रान्तर्गत धराली में अचानक आये सैलाब से सारा धराली बाजार बाढ़ की चपेट में आ गया जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक, SDRF श्री अरुण मोहन जोशी के निर्देशानुसार सेनानायक SDRF श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा SDRF की रेस्क्यू टीमों को मौके के लिए रवाना किया। 


SDRF की कुल 10 टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। पोस्ट गंगोत्री व भटवाड़ी की टीम मौके पर पहुँचकर स्थानीय प्रशासन, पुलिस व बचाव इकाइयों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य मे जूटी हुई है। 


उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट से 50 जवानों को भलीभांति ब्रीफ कर मय आवश्यक उपकरणों जैसे विक्टिम लोकेटिंग कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा, कटिंग टूल्स, आर.आर.सॉ, रोटरी हैमर ड्रिल, डायमंड टिप चैन सॉ, पोर्टबल जेनरेटर, मेडिकल ऐडस व सैटेलाइट फ़ोन इत्यादि के साथ घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही ढालवाला, चिन्यालीसौड़ व उजेली(उत्तरकाशी) से भी SDRF रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना हो चुकी है।

धराली क्षेत्र में नियुक्त किए गए चिकित्सकों की सूची

doctors appointed for Dharali Disaster


 *उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं विशेष पुलिस बलों की त्वरित तैनाती*

 *दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी सहित पुलिस बल रवाना*


उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं विशेष पुलिस बलों की तत्काल तैनाती की गई है।


*भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक SDRF श्री अरुण मोहन जोशी, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री राजीव स्वरूप, श्री प्रदीप कुमार राय, श्री अमित श्रीवास्तव (प्रथम) एवं श्री सुरजीत सिंह पंवार, श्रीमती श्वेता चौबे, 1 डिप्टी कमांडेंट तथा 11 डिप्टी एसपी* को तत्काल उत्तरकाशी भेजा गया है, जो राहत एवं समन्वय कार्यों का नेतृत्व करेंगे।


साथ ही आपदा प्रबंधन को और अधिक सशक्त बनाने हेतु *"सेनानायक IRB द्वितीय श्रीमती श्वेता चौबे के नेतृत्व में 40वीं वाहिनी पीएसी के विशेष आपदा राहत दल (ई कंपनी) तथा आईआरबी द्वितीय, देहरादून* की सी कंपनी को भी उत्तरकाशी रवाना किया गया है।


इसके अतिरिक्त, *देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी एवं टिहरी जनपदों से कुल 160 पुलिसकर्मियों (निरीक्षक से आरक्षी स्तर तक) को आवश्यक आपदा राहत उपकरणों के साथ प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है,* जिससे स्थानीय प्रशासन को तेजी से सहयोग प्रदान किया जा सके।


इन त्वरित, समन्वित और सुदृढ़ प्रयासों का उद्देश्य आपदा प्रभावित क्षेत्र में जनहानि को न्यूनतम करते हुए राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों को शीघ्रता एवं प्रभावशीलता के साथ संपन्न कराना है।


*श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने कहा - “उत्तरकाशी में हुई इस प्राकृतिक आपदा से जो पीड़ा और नुकसान हुआ है, वह अत्यंत दुखद है। पुलिस विभाग द्वारा सभी संसाधनों और मानवीय संवेदनाओं के साथ राहत  कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। हमारा प्रयास है कि हर प्रभावित व्यक्ति तक शीघ्र सहायता पहुंचे। पुलिस बल को 24×7 अनवरत रूप से राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।”*

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.