ऋषिकेश:
ग्राम पंचायत श्यामपुर क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि खसरा संख्या 365 मि की भूमि माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड एवं लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के नाम दर्ज है। इस भूमि का पूर्व में मुआवजा भी दिया जा चुका है, इसके बावजूद कुछ लोगों ने उक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकानों का निर्माण कर लिया है।
ग्रामीण जितेन्द्र पोखरियाल, ज्ञानचन्द्र शर्मा और दीपक कुमार ने प्रशासन से मांग की कि सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए तथा इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो भूमाफियाओं के हौसले और बढ़ जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें