नैनीताल:
दिनांक 4 अगस्त 2025 को जनपद नैनीताल के माध्यमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में मानसून के दृष्टिगत अवकाश रहेगा।
इस अवकाश का उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आयोजित पूरक परीक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा । बोर्ड के कार्यक्रम एवं निर्देशानुसार पूरक परीक्षा यथावत आयोजित की जाएगी ।शेष विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
03 अगस्त 2025 को उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया ।
जनपद नैनीताल के शहर हल्द्वानी के 7 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 3152 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 2904 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। उपस्थिति का प्रतिशत 92.13% रहा।
शैलेंद्र सिंह नेगी अपर जिला अधिकारी एवं नोडल अधिकारी जनपद नैनीताल द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद नैनीताल में परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न हुई।
शैलेंद्र सिंह नेगी अपर जिला अधिकारी एवं नोडल अधिकारी जनपद नैनीताल ने श्रम श्री सम्मान से सम्मानित करने के लिए भारती श्रमजीबी पत्रकार संघ उत्तराखंड का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
राजकीय कार्यों में व्यस्त होने के कारण सम्मान को ग्रहण करने के लिए उनकी पत्नी श्रीमती प्रमिला नेगी द्वारा यह सम्मान प्राप्त किया गया। उन्होंने संस्था का इस सम्मान हेतु
पुनः हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें