देहरादून:
जिला पंचायत के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष के नामांकन पत्र के संबंध में आयोग के पत्र संख्या 2207 / रा०नि०आ-2 / 4433 / 2025 दिनांक 02.08.2025 तथा क्षेत्र पंचायत के प्रमुख एवं उप प्रमुखों के नामांकन पत्र के संबंध में आयोग के पत्र संख्या 2208 / रा०नि०आ-2/4486/ 2025 दिनांक 02.08.2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें .
जिसमें उक्त पदों के निर्वाचन में नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री निर्वाचन की अधिसूचना से प्रतिदिन जिला पंचायत / क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफीसर ) / सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिसटेंट रिटर्निंग ) द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
इस संबंध में कतिपय जनपदों द्वारा वीडियों कॉफ्रेंसिंग में की गई जिज्ञासा के क्रम में आयोग की ओर से मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री निर्वाचन की अधिसूचना से प्रतिदिन जिला पंचायत / क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक तथा नामांकन के दिनांक 11.08.2025 को नामांकन पत्रों की बिक्री पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक की जायेगी।
उक्त के अतिरिक्त दिनांक 09.08.2025 रक्षा बन्धन अवकाश को छोड़कर अन्य सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी नामांकन पत्रों की बिक्री की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें