मुख्यमंत्री व भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का संरक्षण प्राप्त युवा पर कड़ी कार्यवाही की जाए - मोहित उनियाल
मुख्यमंत्री के नाम पर जनता को ठगने के आरोप में भानियावाला निवासी भाजपा युवा नेता पर संगीन आरोप लगे हैं ।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की जॉलीग्रांट निवासी युवा जितेंद्र नेगी द्वारा आत्महत्या का दुःखद मामला सामने आया है । भाजपा युवा मोर्चा द्वारा उक्त व्यक्ति को पदमुक्त किये जाने का नाटक किया जा रहा है । प्रदेश में अंकिता भंडारी के मामले में भी भाजपा के पदाधिकारी शामिल रहे,मगर अभी तक उत्तराखंड की बेटी को न्याय नही मिल पाया है । भाजपा नेताओं द्वारा प्रदेश में कई जगह महिलाओं व युवाओं के शोषण का मामला आया है ।
आरोपी व्यक्ति भाजपा नेता हिमांशु चमोली द्वारा क्षेत्रीय युवा के साथ आर्थिक शोषण किया गया जिससे हताश होकर इस युवा को आत्महत्या का कठोर कदम उठाना पड़ा ।
जानकारी मिली है कि भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया है । उनियाल ने कहा की सिर्फ गिरफ्तारी से कुछ नही होने वाला है । इस युवा को प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का संरक्षण प्राप्त है । कांग्रेस की मांग है की मामले की उचित जांच की जाए व आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि आगे कोई भी व्यक्ति जनता का शोषण न करे,अन्यथा संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें