Halloween party ideas 2015


मूसलाधार बारिश से शहरी इलाकों में जलभराव, जिला प्रशासन ने त्वरित किया समस्या का निदान

माता मंदिर रोड, जोगीवाला, प्रिंस चौक एवं आईटीबीपी रोड पर डी-वाटरिंग पंप की मदद से की गई निकासी

देहरादून:

district  dehradun admin8stration effort during heavy rain


जनपद में मूसलाधार बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ। बारिश के कारण दून के शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर जलभराव की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को सामान्य किया गया। दून शहर में बारिश के कारण माता मंदिर रोड़ तिराहा, प्रिंस चौक और जोगीवाला लेन नंबर-4 और आईटीबीपी रोड पर जलभराव की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की क्यूआरटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी की निकासी की गई।

 

अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) केके मिश्रा ने बताया कि माता मंदिर रोड तिराहा पर नगर निगम द्वारा पानी की निकासी की गई। वहीं प्रिंस चौक और जोगीवाला में स्मार्ट सिटी द्वारा हाई प्रेशर डी-वाटरिंग पंप से पानी की निकासी की गई। जीएमस रोड होटल सनपार्क से आईटीबीपी रोड़ पर जलभराव होने पर सिंचाई विभाग द्वारा डीवाटरिंग पंप से पानी की निकासी की गई। जिला प्रशासन ने बल्लपुर चौक, पंडितवारी, सीमाद्वार, कैंट एरिया, प्रिंस चौक, आईटी पार्क, सहस्रधारा रोड़, 06 नंबर पुलिया, रिस्पना, कैचमेंट, अधोईवाला, कांवली रोड़, चंद्रबनी, आईएसबीटी, बंगाली कोठी, बंजारावाला आरर्केडिया ग्रांट आदि क्षेत्रों में हाल ही में डी-वाटरिंग पंप स्थापित किए है। डी-वाटरिंग पंप से बरसात के जमा पानी को प्रभावी तरीके से निकासी की जा रही है और जल भराव समस्या का त्वरित निस्तारण करने में मदद मिल रही है।


दून विहार में पूस्ता टूटने से आवासीय भवनों को बना खतरा

जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर किया शिफ्ट।


देहरादून :


जनपद में मूसलाधार बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है। मूसलाधार बारिश के चलते दून विहार वार्ड नंबर-0़6 में आवासीय भवनों के ठीक आगे का पुस्ता ढह गया। जिससे आवासीय भवनों को खतरा बन गया है। अपर जिलाधिकारी (रा.वि.) केके मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार सदर ने मौके पर संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस घटना से लगभग 03 परिवार प्रभावित हुए है। पूस्ता ढ़हने से आवासीय भवनों को खतरा बना हुआ है। इसको देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया गया। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नही हुई है।


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित तीनों परिवारों को अहेतुक सहायता धनराशि के चेक प्रदान करते हुए हर संभव सहायता देने की बात कही। आपदा प्रभावित प्रमिला चौहान और सुनीता खण्डूड़ी को प्रति व्यक्ति रु.6500/- की अहेतुक धनराशि का चेक दिया गया। जबकि चन्दन सिंह की झोपडी पूरी तरह से मलबे में दब गई थी। प्रशासन ने उनका घेरलू सामान निकाल कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। प्रभावित चन्दन सिंह बिष्ट को आपदा मद से रु.13000/- की अहेतुक सहायता राशि प्रदान करने के साथ उनको सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया।

 

*बारिश के कारण तीन स्थानों पर उखड़े पेड़,*

भारी बारिश के चलते शहीद स्मारक स्थल क्लेक्ट्रेट कचहरी परिसर दून, कान्वेंट स्कूल परेड ग्राउंड और पथरिया पीर घंटाघर मुख्य डाकघर कार्यालय के निकट पुराने पेड़ गिर गए। इसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की वन विभाग, अग्निशमन दल और नगर निगम की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन सभी स्थानों पर गिरे पेड़ों का काटकर हटाया और आवगमन को सुचारू किया गया।


*मसूरी पानी वाला बैंड पर मलबा हटाकर लोनिवि ने खोली सड़क*

बरसात के कारण मसूरी पानी वाला बैंड मोटर मार्ग में मलबा आने के कारण यातायात बाधित हो गया था। इस पर लोक निर्माण विभाग को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। लोनिवि ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मार्ग का सुचारू किया गया। वर्तमान में सड़क मार्ग यातायात के लिए सुचारू है।  

     

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.