बहादराबाद/ हरिद्वार;
जिला हरिद्वार का महत्वपूर्ण ब्लॉक बहादराबाद जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है।
सरकारी अस्पताल हो अथवा प्राइवेट कहीं भी प्रसूता महिलाओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।सरकारी अस्पताल के नाम पर तो मात्र खानापूर्ति है।
यही कारण है कि सरकारी अस्पताल छोड़कर मैरिज प्राइवेट अस्पताल की तरफ जाते हैं परंतु क्या करें जब प्राइवेट अस्पताल में भी प्रसूता मृत्यु को प्राप्त हो जाती हैं ऐसा ही मामला सामने आया है बहादराबाद के प्राइवेट नर्सिंग होम, मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल का, जहां प्रसव के दौरान दो प्रसूताओं की मौत एक ही अस्पताल में हो गई है।
जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, बहादराबाद क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में दो अलग-अलग मामलों में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। डिलीवरी के दौरान दोनों की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची है परिजनों का कहना है कि अस्पताल में समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद नहीं थे और स्टाफ की लापरवाही के कारण दोनों महिलाओं की जान गई।
परिजनों ने हॉस्पिटल का घेराव किया।इलाज के दौरान मृतक महिलाएं खुशबू निवासी नारसन टिकोला एवं दूसरी महिला मीनाक्षी निवासी नानौता मुजफ्फरनगर की बताई जा रहीं है।
कितने अफसोस कि बात है कि सामान्य प्रसव के दौरान भी महिलाएं मर रही है। इसका कारण क्या है यह तो जांच के उपरांत ही पता चल पाएगा। फिलहाल परिजनों पर बहुत बुरी बीत रही है और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। कहां तो घर में खुशी आने वाली थी और कहां उनके घर में और मातम पसर गया।
एक टिप्पणी भेजें