Halloween party ideas 2015

 *श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ की बैठक* 


• *कर्मचारियों के स्थायीकरण, प्रौन्नति, एसीपी के *संबंध* *में* *बीकेटीसी अध्यक्ष से मिलेगा संघ का प्रतिनिधि मंडल* 


श्री बदरीनाथ धाम: 



Talk for one time settlement of BKTC Workers


Talk for one time settlement of BKTC Workers


17 अगस्त। श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ की आम बैठक श्री बदरीनाथ धाम में संघ अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट की अध्यक्षता में शुरू हुई जिसमें वर्चुअल माध्यम से केदारनाथ, जोशीमठ, उखीमठ, देहरादून स्थित मंदिर समिति कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर अपने सुझाव रखे। 

बैठक में कर्मचारी संघ अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट ने कहा कि सबको एक होकर कार्य करना है तथा कर्मचारियों के हित के मुद्दों को आगे बढ़ाना है। बताया कि शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बीकेटीसी अध्यक्ष पदाधिकारियों तथा मुख्य कार्याधिकारी से मिलेगा।


बैठक की शुरुआत करते हुए कर्मचारी संघ के सचिव भूपेन्द्र रावत ने सभी संघ के सदस्यों का बैठक में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद दिया कहा कि संघ  स्थायी तथा अस्थायी कार्मिकों की एकता से सुदृढ होगा।


बैठक में मुख्य मंत्री की घोषणा के अनुरूप अस्थायी कर्मचारियों के वन टाइम सेंटिमेंट प्रक्रिया को तेज किये जाने, स्थायी कर्मचारियों की प्रोन्नति, एसीपी का लाभ दिये जाने, अस्थायी कर्मचारियों के सेवा से विलग होने पर एक मुश्त 5 लाख की राशि दिये जाने, आकस्मिक मृत्यु की दशा में प्रभावित परिवारों के एक सदस्य को रोजगार दिये जाने, अस्थायी कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन का लाभ दिये जाने, वेतन वृद्धि किये जाने, श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम में कार्यरत कर्मियों को विशेष अवकाश दिये जाने 

ईपीएफ तथा ईआईएस सुविधा दिये जाने तथा पूर्व में बनी सेवा नियमावली में पर्याप्त संशोधन किये जाने संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई।


बैठक में  कर्मचारी संघ उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष पारेश्वर त्रिवेदी, संगठन मंत्री संदीप कपरवाण, प्रचार मंत्री अतुल डिमरी,  कोषाध्यक्ष केदार सिंह रावत, अजय सती,अमित राणा सहित राजेंद्र  चौहान, विवेक थपलियाल,अरविंद पंत,जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, संजय चमोली , देवी प्रसाद तिवारी, कृति भट्ट, डा. हरीश गौड़,  दीपक पंवार आदि मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.