Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:


श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस में  श्री लछेश्वर महादेब के सानिध्य में कैग व्यास श्री राम उपाध्याय जी ने श्रीकृष्ण भगवान की बाल लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया और श्री वृन्दावन भूमि में बसने का कारण बताया । साथ ही गोपियों और बाल सखाओं के साथ खेलते खेलते प्रभु ने जो भी लीलाएं की, पूतना वध, कालिया दाह, बकटासुर वध इत्यादि को विस्तार पूर्वक बताते हुए, यशोदा माता और नंद बाबा के भावों को व्यक्त किया। जमुना जी के महत्व, वृन्दावन की रज का वर्णन करते हुए उन्होंने मुक्ति के भाव की व्याख्या भी की।

5थ day shrimadbhaagwat katha lacchiwala



 गोपियाँ बाल कृष्ण के दर्शन कर नृत्य में मग्न रही और नंद बाबा से बधाई मांगती नज़र आई।

संगीतमयी भजनों की धुन पर समस्त श्रद्धालु नाचे गाते श्री कृष्ण की बाल लीला का आनंद उठाते रहे।

इस अवसर पर  नगरपालिका अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नेगी, समाजसेवी राजवीर खत्री ,  भाजपा नेत्री उषा कोठारी  भी उपस्थित रही और भवन श्री कृष्ण की लीलाओं का आनंद उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.