देहरादून:
आज स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय ने ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।*
इसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक महोदय ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के *पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’गोल्ड’ एवं पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ प्रदान कर सभी को बधाई दी।*
अपने सम्बोधन में *पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने कहा- " स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मैं उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्य को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।सबसे पहले मैं आज पदक और साम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरे पुलिस परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहूंगा।*
*इस वर्ष हमारे समक्ष कई महत्वपूर्ण चुनौतियां रहीं, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था संबंधी प्रकरण, नए आपराधिक कानूनों का क्रियान्वयन, विभिन्न वृहद आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु टेक्नोलॉजी का प्रयोग, साइबर स्पेस की लगातार मॉनिटरिंग, प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य तथा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही- आपके अथक परिश्रम और प्रयास से हमने इन सभी क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ अर्जित की।*
*मुझे विश्वास है कि आप भविष्य में भी इसी निष्ठा और साहस के साथ राज्य की सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना योगदान देते रहेंगे।*
*इस अवसर पर श्री वी0 मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड श्री ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन / अभिसूचना एवं सुरक्षा सहित समस्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक सहित पुलिस मुख्यालय समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।*
*एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय एवं सभी पोस्टों पर 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया*
आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट देहरादून में देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास, जोश एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत उच्चाधिकारियों द्वारा वाहिनी मुख्यालय में सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान एवं गरिमा के साथ फहराया गया। इस दौरान सलामी गार्द द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा प्रांगण में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा तिरंगे को सेल्यूट किया गया। इसके पश्चात सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया।
तत्पश्चात उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देश की संप्रभुता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए देश सेवा के प्रति समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प लिया गया।
केवल वाहिनी मुख्यालय ही नहीं, बल्कि एसडीआरएफ की सभी पोस्टों पर भी स्वतंत्रता दिवस उत्साह, देशभक्ति और धूमधाम के साथ मनाया गया। विभिन्न पोस्टों पर भी ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सभी अधिकारियों एवं जवानों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
— एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस
एक टिप्पणी भेजें