Halloween party ideas 2015

 उत्तरकाशी:

tri level election uttarkashi


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का प्रभाव रहा निर्णायक, समर्थकों ने दर्ज की शानदार जीत!


गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भटवाड़ी एवं डुंडा विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के घोषित परिणामों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) एवं जिला पंचायत सदस्य पदों पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के समर्थकों ने बड़ी संख्या में विजय हासिल की है।


पूर्व विधायक श्री सजवाण ने सभी विजयी जनप्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस जनादेश को प्रत्याशियों की वर्षों की जनसंवाद यात्रा और सेवा कार्यों का प्रतिफल बताया। उन्होंने कहा कि—

"यह जीत जनता के उस भरोसे की पुष्टि है जो वर्षों से हमारे विचार, कार्यशैली और जनसेवा के प्रति बना हुआ है।"

गौरतलब है कि गंगोत्री विधानसभा का लगभग हर गांव पूर्व विधायक की राजनीतिक-सामाजिक सक्रियता से प्रभावित रहा है, और यही कारण है कि अधिकांश पंचायत क्षेत्रों में उनके समर्थकों को जनसमर्थन प्राप्त हुआ। वहीं जिन कुछ स्थानों पर पराजय हुई भी, वहां भी मतों का अंतर बेहद कम रहा, जो यह दर्शाता है कि जनता का विश्वास अब भी उनके नेतृत्व में अटूट है।


इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि—

"हर निर्वाचित जनप्रतिनिधि को क्षेत्र के विकास, जनसेवा और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु मेरी ओर से हर संभव सहयोग मिलता रहेगा। पंचायतें विकास की प्राथमिक इकाई हैं और इन्हें मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह विजय केवल जनप्रतिनिधियों की नहीं, जनविश्वास की जीत है — जो आने वाले समय में हमारी जनआधारित मजबूती का आधार बनेगी और सेवा व विकास की यह यात्रा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी।

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.