शाम 4 बजे: दून रायपुर में मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है।
शाम 7:30 बजे चकराता ब्लाक में मतगणना कार्य संपन्न हो गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने डोईवाला ब्लाक में मतगणना का लिया जायजा। करण माहरा पंहुचे डोईवाला। मज़री ग्रांट से दिन में कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर कौर के जितने की खबर थी, परन्तु प्रमाणपत्र नही दिए जाने पर और पुनः मतगणना पर सवाल उठाए कांग्रेस ने।अभी तक डोईवाला ब्लॉक से सभी परिणाम नही आये।
देहरादून :
X पर सीएम धामी का संदेश--
पंचायत चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत!
जनता ने एक बार फिर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के विकास के विजन पर लगाई मोहर।
ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत तक भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई। जिसमें 89 ब्लॉकों में भाजपा का बोर्ड बनना तय, सभी 12 जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा का परचम लहराने की ओर।
"यह जीत भाजपा के संगठन की ताकत और जनता के भरोसे का प्रमाण है। कांग्रेस को अब आरोपों के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए।"
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को ठीक सुबह 8 बजे शुरू हुई। जनपद देहरादून के सभी ब्लाक मुख्यालयों में बनाए गए मतगणना सेंटर पर ही मतगणना कार्य किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने डोईवाला ब्लाक मुख्यालय में मतगणना कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना सहायकों को बहुत सावधानी और पूरा समय लेते हुए मतगणना कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। कहा कि मतगणना कार्यो में किसी प्रकार की जल्दबाजी न की जाए। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना पूरी होने पर निर्वाचित प्रत्याशियों को आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने और निर्वाचित प्रत्याशियों के नाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि मतगणना की समाप्ति के बाद सभी मतपत्रों को सील कर सुरक्षित रखा जाए। इस दौरान उन्होंने काउंटिंग टेबलों का निरीक्षण करते हुए मतगणना कार्यो का जायजा भी लिया।
एक टिप्पणी भेजें