Halloween party ideas 2015

 *ग्राम सभा दलमाना पौड़ी गढ़वाल प्रधान के रूप में पुनः चयन पर श्रीमती गोदामबरी रावत को बधाई*



ग्राम वासियों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए आपको ग्राम प्रधान के रूप में पुनः चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई! आपकी नेतृत्व क्षमता और समर्पण भावना ने ग्राम वासियों का विश्वास जीता है।


आपके कार्यकाल में ग्राम का विकास और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए आपको शुभकामनाएं। हमें विश्वास है कि आप ग्राम के विकास के लिए निरंतर काम करेंगी और ग्राम वासियों की समस्याओं का समाधान करने में सफल होंगी। 


श्रीमती गोदामबरी रावत (ग्राम प्रधान) ने समस्त गाँव ग्रामवासियों और देवतुल्य जनता का आभार प्रकट किया !

*निवेदक*

श्रीमती गणेशी देवी (माता जी)

प्रदीप नेगी (समाज सेवी)

सुरेंद्र रावत  (समाज सेवी)

कुलदीप नेगी

नवीन रावत

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.