Halloween party ideas 2015

 उत्तरकाशी/ दिनांक- 23/08/2025


बाड़ागड्डी क्षेत्र के मुस्टिकसौड़ मे दूधगाडू व फूलोई मेले का पौराणिक रीति अनुसार हुआ भव्य आयोजन।



जिला पंचायत उत्तरकाशी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश चौहान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान के साथ पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने पौराणिक दूधगाड़ू “फूलोई थौलू” मेले में की शिरकत!


उत्तरकाशी जनपद के बाड़ागड्डी क्षेत्र के मुस्टिकसौड़ में क्षेत्राधिपति हरि महाराज जी के सानिध्य में पौराणिक दूधगाड़ू “फूलोई थौलू” मेले का आयोजन पारंपरिक श्रद्धा और आस्था के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर देवी-देवताओं के दर्शन किए तथा क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की मंगलकामनाएं कीं।


मेले में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान तथा भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ ही ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ममता पंवार, ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार, जिला पंचायत प्रतिनिधि देवेंद्र नाथ, वरिष्ठ भाजपा नेता जयबीर सिंह चौहान, अनिल रावत, राजेंद्र राणा, खुशहाल नेगी, कृपाराम सेमवाल, विजय संतरी, चंदन सिंह राणा, इश्वन पंवार, जयचंद रावत, राजेंद्र गंगाड़ी, पूर्व प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, विजय बडोनी, राजकेंद्र थनवान, धर्मेंद्र रावत, बालशेखर नौटियाल सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।


कार्यक्रम के दौरान हरि महाराज जी, हुणेश्वर भगवान एवं माता खंडद्वारी के पूजन-अर्चन के साथ क्षेत्र की प्राचीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपरा का भव्य स्वरूप देखने को मिला।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.