उत्तरकाशी:
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में थराली क्षेत्र में अचानक आए तूफान से और बादल फटने से भारी तबाही मची है। दुःखद है कि घटना से लोगों को बचा पाना अत्यंत कठिन है। जिसने केदार आपदा की याद ताजा कर दी है।अनेक लोग लापता भी है।
सीएम ने संदेश में धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान के समाचार को अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक बताया है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।
उनका कहना है कि इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ , प्रशासनिक टीमें पंहुच रही है।
खीर गंगा क्षेत्र में अचानक सैलाब आया जिसमे अनेक लोगों के हताहत होने की आशंका है। बादल फटने से अनेक घर और होटल चपेट में आ गए है।
रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पंहुचने में कोशिश कर रही है। अचानक से आये सैलाब से भारी तबाही साफ देखी सकती है।
अभी तक नुकसान के अनुमान की खबर नही है। यह वीडियो क्षेत्रीय लोगों द्वारा बनाई गई है जो उच्च स्थानों पर थे। राहत बचाव कार्य जारी है।
एक टिप्पणी भेजें