Halloween party ideas 2015

 



जनता का मत सीएम की विकास योजनाओं के पक्ष मे: भट्ट


बम्पर जीत का दावा करने वाली कांग्रेस का सूपड़ा साफ, दहाई का अंक छूना हुआ मुश्किल:भट्ट


देहरादून 14 अगस्त



 भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रमुख चुनाव में  प्रचंड जीत पर खुशी जताते हुए जनता और मतदान करने वाले सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।


 प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने इसे पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व की जीत बताया है। पंचायत की ये जीत 27 के चुनावों में ट्रिपल इंजन की हैट्रिक लगाने में कारगर साबित होगी। उन्होंने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपनी जीत को शालीनता से स्वीकारने का आग्रह किया है। साथ ही कांग्रेस द्वारा अपनी गिनी चुनी जीत पर जश्न को उन्होंने असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना रवैया बताते हुए धराली आपदा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने वाला बताया।


भट्ट ने राज्य भर से आ रही जीत की सूचनाओं के बीच पार्टी मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष, पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे जीत की बधाई दी। इस दौरान कई नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने प्रदेश नेतृत्व से मुलाकात कर उनका आभार जताया और प्रदेशाध्यक्ष ने सभी को बधाई दी। 

 श्री भट्ट ने कहा कि देवभूमि की जनता का विश्वास भाजपा के साथ है। यह  प्रधान, जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिणाम से साबित हो गया था। हमारे कार्यकर्ता 85 फ़ीसदी से अधिक प्रधान पदों पर निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह ब्लॉक प्रमुख की 70 फ़ीसदी से अधिक सीटें भाजपा उम्मीदवारों ने जीती है। वहीं अब तक सामने आए 11 जिला पंचायत अध्यक्ष के नतीजे में 10 भाजपा के पक्ष में आए हैं। 


भट्ट ने कहा कि पंचायत चुनाव ने राज्य की दलीय स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। बम्पर जीत का दावा करने वाली कांग्रेस को जनता ने उसकी असलियत बता दी और उसका सूपड़ा साफ हो गया। जिला पंचायत मे 4 अधिकृत प्रत्याशियों मे से उसे एक सीट मिली तो ब्लॉक मे 7 अधिकृत प्रत्याशियों मे उसके 3 जीत पाए। कांग्रेस का दुष्प्रचार काम नही आया और जनता ने उसे कड़ा सबक सिखा दिया। 


उन्होंने इस शानदार एकतरफा जीत दिलाने के लिए प्रदेश की ग्रामीण मतदाताओं और सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है। वहीं इस प्रचंड जीत को कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों और प्रधानमंत्री के राज्य के प्रति लगाव पर जनता का आशीर्वाद बताया। वहीं उन्होंने पूरे पंचायत चुनाव में पार्टी समन्वयक श्री ज्योति प्रसाद गैरोला का भी जमकर तरफ करते हुए आभार व्यक्त किया। 


 उन्होंने स्पष्ट किया कि धराली आपदा के चलते पार्टी  ने निर्णय लिया है कि हमारे सभी निर्वाचित प्रतिनिधि और कार्यकर्ता अपनी जीत को शालीनता से स्वीकार करेंगे और बड़े स्वागत कार्यक्रम या जुलूस जश्न आदि का हिस्सा नहीं बनेंगे। जिस संबंध में पहले भी आग्रह किया गया था।


वहीं उन्होंने विगत पंचायत नतीजों को लेकर पूछे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में पार्टी 50 ब्लॉक प्रमुख सीटों पर विजयी हुए थे और इस बार 63 से अधिक प्रमुख हमारे बनने जा रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्षों में भी हमने लगभग सभी सीटों पर जीत दर्ज की है।


उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पंचायत में भी जारी जीत का यह सिलसिला 2027 में ट्रिपल इंजन की सरकार की हैट्रिक लगाने तक जारी रहेगा । 


 कांग्रेस के आरोपी पर पलटवार करते हुए कहा उन्होंने कहा कि उनके पास तो चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार तक नहीं थे। 89 में से मात्र सात ब्लॉक प्रमुख के लिए प्रत्याशी घोषित करना, उनकी जमीनी हकीकत को बताने के लिए काफी है। जब उम्मीदवार ही खड़े नहीं किया तो जीते कैसे? आज यह स्थिति है कि उनके पास ना कार्यकर्ता है ना नेता है और ना ही प्रदेश की जनता का उनके ऊपर विश्वास है। कांग्रेस के जश्न पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जो कल तक राहत बचाव कार्यों को लेकर भ्रम और झूठ फैलाकर, दुख व्यक्त कर रहे थे, आज वही फूहड़ जश्न के माहौल में पूरी सराबोर नजर आए। कांग्रेस नेताओं की ऐसी मौकापरस्ती और गैर जिम्मेदार राजनीतिक रवैया देखकर ही, प्रदेश की जनता उन्हें लगातार नकार रही है। 




Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.