ऋषिकेश :
।सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उफनाती सौंग नदी में आई बाढ़ की चपेट में आने से ऊर्जा निगम की 33 केवी लाइन का एक विद्युत पोल और लगभग 400 मीटर केबल बह गई। इसके साथ ही आसपास के कई पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए।
इससे वीरभद्र पावर सप्लाई केंद्र से रायवाला सब स्टेशन की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। बिजली बाधित होने से सैन्य छावनी, प्रतीतनगर, रायवाला, खांड गांव और गौहरीमाफी ग्राम पंचायत सहित कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया।
ऊर्जा निगम के एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि बाढ़ से विद्युत लाइन को भारी नुकसान हुआ है। आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है और मंगलवार दोपहर तक बिजली बहाल होने की संभावना है।
एक टिप्पणी भेजें