Halloween party ideas 2015

 देहरादून:

मनसा देवी मंदिर में भगदड़, हादसे में 08 श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु, 30 घायल

देहरादून:






 हरिद्वार जनपद में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग में रविवार सुबह करीब नौ बजे भगदड़ में 08 श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हुई है। वहीं इस हादसे में 30 लोग घायल हुए I

इस हादसे पर  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने बताया कि रविवार करीब नौ बजे राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र में मनसादेवी मन्दिर में अचानक भगदड़ मचने की सूचना प्राप्त हुई। एसईओसी द्वारा तुरंत ही जिला आपातकालीन परिचालन से त्वरित गति से सम्पर्क स्थापित किया गया ।

रात्रि करीब नौ बजे हरिद्वार जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनसादेवी मन्दिर परिसर में भगदड़ की घटना में 08 लोगों की मृत्यु तथा 30 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र को दूरभाष तथा अन्य माध्यमों से जो प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई तथा जिला प्रशासन द्वारा गहनतापूर्वक जांच के उपरांत जो सूची जारी की गई है, उसमें घायलों की संख्या में कुछ अंतर आया है। कुछ सामान्य घायल तुरंत ही मामूली प्राथमिक उपचार के उपरांत अपने घर चले गए, जिन्हें घायलों की सूची में नहीं रखा गया है। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने बताया कि जिला प्रशासन के स्तर पर गहनतापूर्वक जांच तथा परिजनों से बातचीत के उपरांत घायलों की संशोधित सूची जारी की जा रही है।

घटना स्थल पर पुलिस / राजस्व / एन०डी०आर०एफ / एस०डी०आर०एफ० तथा जिला प्रशासन की टीम द्वारा घटनास्थल पर राहत एवं बचाव का कार्य तत्परता के साथ किए गए। घायलों का इलाज एम्स ऋषिकेश तथा जिला अस्पताल में किया जा रहा है। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी की जा रही सूचनाओं पर ही भरोसा करें।


 मॉ मंशा देवी मन्दिर सीढी मार्ग पर हुई भगदड में घायल / मृतकों की सूचना के सम्बन्ध में

राजस्व निरीक्षक की आख्या दिनांक 27.07.2025 के क्रम में अवगत कराया गया  है कि आज दिनांक 27.07.2025 को प्रातः लगभग 9.00 बजे मॉ मंशा देवी मन्दिर सीढी मार्ग पर हुई भगदड की घटना में श्रद्वालुओं मे से 08 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा 30 व्यक्ति घायल हो गये हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल, मेला अस्पताल मे किया जा है, तथा 13 व्यक्तियों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में इलाज हेतु रेफर किया गया हैं। मृतक, घायल एवं रेफर किये गये व्यक्तियों की सूची निम्नवत् है ।

मृतकों की सूची-


Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.