डोईवाला:
डोईवाला क्षेत्र में एक बार फिर बुधवार रातड़ी 10:30 के आस पास गुलदार की आमद देखी गयी।
पब्लिक इंटर कॉलेज की तरफ खता क्षेत्र में देखे जाने के बाद कल फिर गुलदार क्षेत्री मुहल्ले मे देखा गया जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
इसकी जानकारी वन विभाग को तुरंत दी गयी , वन विभाग पूरी रात मशक्कत करती रही परन्तु कुछ हाथ नहीं लग पाया। घनिवाबाड़ी के क्षेत्र डोईवाला में गुलदार् को देखा जाना चिंता का विषय है,इस पर पहले भी वन विभाग को ज्ञापन दिया जा चुका है।
एक टिप्पणी भेजें