हरिद्वार:
संस्कृति स्कूल, रानीपुर मोड़, हरिद्वार में विगत दिवस को फ़ादर्स डे के उपलक्ष्य में एक रंगारंग एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर बच्चों के प्यारे पिताओं के लिए मनोरंजन और सहयोग से भरे अनेक खेलों व गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में हुई, जिसमें बच्चों और उनके पिताओं ने मिलकर अनेक रोचक खेलों में भाग लिया जैसे –
*पासिंग द पार्सल*, डांस *वन मिनट टास्क* –
*"I love my child" वाक्य को अधिकतम बार लिखना*, अधिकतम बार पेपर से हवाई जहाज बनाना आदि।
इन गतिविधियों के माध्यम से पिताओं और बच्चों के बीच का भावनात्मक जुड़ाव और भी सशक्त हुआ।
इस विशेष कार्यक्रम में *प्रधानाचार्या श्वेता सहगल'* ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा:
*“पिता हमारे जीवन के वह स्तंभ हैं जो निःशब्द रहकर भी हमें संबल देते हैं। आज का यह दिन हमारे स्कूल के लिए गर्व का विषय है कि हम इन नायकों को सम्मान दे सके।”*
स्कूल की निदेशक दिव्या पंजवानी* ने भी इस अवसर पर कहा:
*“संस्कृति स्कूल हमेशा से ही परिवार के मूल्यों और रिश्तों को सहेजने में विश्वास रखता है। फ़ादर्स डे केवल एक दिन नहीं, बल्कि उन अनकहे बलिदानों को सम्मान देने का अवसर है जो एक पिता अपने बच्चे के लिए करता है।”*
कार्यक्रम के अंत में सभी पिताओं को एक *स्मृति चिह्न* भेंट किया गया, ताकि यह दिन उनके लिए यादगार बन सके।
इसके बाद सभी पिताओं के लिए स्वादिष्ट *जलपान* की व्यवस्था भी की गई थी।
यह आयोजन विद्यालय परिवार, शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों के सहयोग से बेहद सफल और हृदयस्पर्शी रहा।
एक टिप्पणी भेजें