ऋषिकेश :
छिददरवाला क्षेत्र में शनिवार सुबह एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। सुबह करीब साढे चार बजे सुरेन्द्र पंवार पुत्र कमल सिंह पंवार के घर का गेट तोड़ते हुए हाथी खेतों में घुस गया और खेत में बोई गई धान की करीब दो बीघा फसल को रौंद डाला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी काफी देर तक खेतों में उत्पात मचाता रहा। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हल्ला मचाकर हाथी को खेत से भगाया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी, जिसके बाद कुछ ही देर में विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों की लगातार बढ़ती आवाजाही को देखते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए।
एक टिप्पणी भेजें