उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ लड़ाई है यह चुनावः हीरा सिंह बिष्ट
डोईवाला:
बुल्लावाला में कांग्रेस समर्थित माजरीग्रांट जिला पंचायत प्रत्याशी सुखविंदर कौर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट व उत्तराखंड कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रिटायर कर्नल राम रतन नेगी द्वारा किया गया।
इस मौके पर हीरा सिंह बिष्ट ने कहा, यह चुनाव महज जिला पंचायत के लिए नहीं बल्कि मातृशक्ति की सुरक्षा औऱ हर व्यक्ति को सम्मान दिलाने के लिए लड़ाई है। यह चुनाव उत्पीड़न एवं अन्याय के खिलाफ जंग है।
रिटायर कर्नल राम रतन नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ कुठाराघात किया गया है। हमने आम जनता के हितों के लिए काम किया और कंधे से कंधा मिलाकर विकास की राह बनाई। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से एकजुट होकर प्रत्याशियों को जीत दिलाने का आह्वान किया।
माजरीग्रांट जिला पंचायत प्रत्याशी सुखविंदर कौर ने कहा कि ग्रामीण जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए ईमानदारी से कार्य करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। बुल्लावाला पुल की समस्या व बरसात में मारखंमग्रांट व माजरीग्रांट में जलभराव की समस्या के लिए योजना पर कार्य किया जाएगा।
उनके पति ताजेन्द्र ताज पूर्व में माजरीग्रांट के निर्वाचित प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। किसानों के मुद्दों को लेकर क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहते हैं । किसान आंदोलन व टाउनशिप के खिलाफ आंदोलन का सफल नेतृत्व किया। डोईवाला क्षेत्र में गन्ना किसानों के मुद्दों को लेकर निरंतर संघर्षशील रहते हैं ।
परवादून कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल में कहा की कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जनता से जुड़ा है और जनहित के लिए हमेशा कांग्रेस ही आगे आई है। पंचायत चुनाव में जनता कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के साथ खड़ी है, ऐसा हमारा विश्वास है।
पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि हमने हमेशा जनता के हितों की बात उठाई। माजरीग्रांट जिला पंचायत व डोईवाला क्षेत्र
में किसानों के मुद्दों पर आंदोलन के लिए कांग्रेस हमेशा आगे रही।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह के कार्यकाल में जिला पंचायत क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है। हमे अधूरे कामों को आगे बढ़ाने का काम करना है।
कार्यक्रम के पश्चात बुल्लावाला क्षेत्र का भ्रमण किया व उत्तराखंड के महापर्व हरेला के उपलक्ष में बुल्लावाला क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में सुखविन्दर कौर व हीरा सिंह बिष्ट व साहियोगियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,उत्तराखंड कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रिटायर कर्नल राम रतन नेगी, परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला गन्ना समिति पूर्व अध्यक्ष मनोज नौटियाल,अब्दुल रज़्ज़ाक,ईश्वर चंद्र पाल,गोपाल सिंह गड़िया,सुनील बर्मन,देवराज सावन,जसबिंदर सिंह,शंकर मेहरालु,गुरदीप सिंह,सुखबीर सिंह,रियासत अली,कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी,सादिक अली,इक़बाल ढिल्लो,सुखबीर सिंह,एससी प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,आरिफ अली,ताजेन्द्र सिंह ताज,प्रवीण सैनी,शार्दूल सिंह नेगी,वसीम अली,मोइन खान,स्वतंत्र बिष्ट,मुकेश प्रसाद,विमल गोला,अमित सैनी,शुभम काम्बोज आदि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें