पिथौरागढ़:
सड़क दुर्घटना पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा व्यक्त की गई संवेदना एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रदान की गई, आर्थिक सहायता से शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल मिलेगा।
प्रदेश सरकार द्वारा भी मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख एवं घायलों को ₹50,000 की सहायता दी जाएगी।
हमारी सरकार मृतकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में मुवानी के पास यात्रियों से भरा मैक्स वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 6 गंभीर रूप से घायल है, जिनका जिला हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
इस हादसे में किसी ने अपनी बेटी को खोया तो किसी ने अपनी बहनों को। बोकटा के रहने वाले चंद्र सिंह का दर्द भी कुछ ऐसा ही है।
पिथौरागढ़ सड़क हादसा में चंद्र सिंह की दो बेटियों की मौत हुई है। दो बेटियों की मौत का सदमा परिवार बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह जीप मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रही थी। रास्ते में चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन खाई में जा गिरा।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने अधिकारियों के साथ आपातकालीन कोर कमेटी की बैठक ली। बैठक में पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जहां डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से हादसे की विस्तृत जानकारी ली तो वहीं इस हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए। बैठक के बाद डीएम विनोद गोस्वामी जिला हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान डीएम ने घायलों का हाल जाना तो वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने घायलों और उनके परिजनों को भरोसा दिया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
एक टिप्पणी भेजें