Halloween party ideas 2015

हरिद्वार:

SP GRP celebrated harela festival  by plantation


राजकीय रेलवे पुलिस की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ( आईपीएस) ने आज  जीआरपी परिसर में 300 से ज्यादा जामुन, अमरुद, आंवला, अमलतास, आम, नीम, पापड़ी, अर्जुन, कनेर आदि पौधों का जवानों संग पौधारोपण कर समूचे परिसर को हरियाली से आच्छादित किया।


वृक्षारोपण उपरांत संपूर्ण परिसर में  साफ सफाई भी की गई।


कप्तान तृप्ति भट्ट ने अपने सम्बोधन में  जवानों में जोश का संचार भरते हुए कहा की "एक पौधा मां के नाम" इस वर्ष हरेला पर्व की थीम है।जैसे हम राजकीय  रेलवे की सेवा में तत्पर रहते है वैसे ही   हर जवान आज अपने द्वारा लगाए पौधे की रक्षा यानी देखभाल सुनिश्चित करे ताकि आज लगाए गए पौधे आने वालों दशकों तक हरियाली ,फल ,छाया और शुद्ध हवा प्रदान करते रहे।


*प्रकृति से सामंजस्य बैठाने हेतु यह एक बेहतरीन त्यौहार है, उत्तराखंड वैसे भी प्राकृतिक रूप से वन संपदा का एक खजाना है जिसको और बेहतर किए जाने हेतु सभी को कम से कम एक पौधा लगाकर अपना योगदान देना चाहिए" एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट*


   प्रकृतिप्रेमी IPS तृप्ति भट्ट द्वारा जामुन का पौधा तथा ऐ एस पी अरुणा भारती द्वारा द्वारा अमरूद का पौधा  उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला को जीआरपी जवानों के साथ सैकड़ों पौधों का रोपण कर त्यौहार के रूप में मनाया गया।



संपूर्ण जीआरपी परिसर में जोश से भरे हुए जवानों द्वारा आम, अमरूद, जामुन, नीम, अमलतास, नींबू, आंवला, कनेर आदि फलदार, छायादार एवम् औषधीय पौधे लगाए गए तत्पश्चात सभी के द्वारा जीआरपी एवं आवासीय परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया।


इस अवसर पर कप्तान महोदया द्वारा समस्त अधि०/कर्म० को अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने एवं "एक पौधा मां के नाम" लगाने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही सभी जवानों को उनके द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख करने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया।


ज्ञात रहे की श्रवण कांवड़ मेले में दिन रात की कठिन ड्यूटी के बावजूद जीआरपी अधिकारियों और जवानों ने तन्मयता से हरेला पर्व पर वृक्षारोपण और सफाई अभियान में प्रतिभाग किया।


--

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.