आज दिनांक 05/07/25 को निदेशक होम्योपैथी चिकित्सा सेवाऐं उत्तराखण्ड द्वारा
डोईवाला:
डॉ जे एल फिरमाल के निर्देशानुसार एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ सरिता जोशी के आदेश के अनुपालन में रा० हो० चि० डोईवाला के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रियंका भारद्वाज के द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज, डोईवाला, देहरादून में निशुल्क Dengue Awareness Health Camp आयोजित किया गया जिसमें स्वास्थ्य जाँच के साथ साथ लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया आदि विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई एवं फार्मासिस्ट राजेंद्र कुमार द्वारा 91 छात्राओं को होम्योपैथिक औषधि यूपीटोरियम पर्फ 30 वितरित की गई।
शिविर संचालन में योग अनुदेशक श्रीधर शर्मा एंव महिला योग अनुदेशक विजिया एंव आशा कार्यकर्ता कुंतेश्वरी द्वारा विषेश सहयोग दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें