Halloween party ideas 2015

 राज्य के 12 जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी*



राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन को लेकर तय कार्यक्रम एवं आयोग की तैयारियां--

त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन दो चक्रों में नामांकन  प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

 नामांकन   02 जुलाई  ,2025 से प्रारंभ होगा और पहले चक्र में 24 जुलाई  तथा दूसरे चक्र में 28 जुलाई 2025 को  8:00 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा।

मतगणना 31 जुलाई 2025 को होगी।. निर्वाचन के दौरान जनसामान्य हेतु आयोग द्वारा निम्नलिखित टोल-फ्री नम्बर एवं ई-मेल जारी किया गया है।

> टोल-फ्री नम्बर :- 18001804280

> ई-मेल :-secelectionuk@gmail.com






एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.