Halloween party ideas 2015

एसएचए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी पीएचसी व सीएचसी को सूचीबद्ध करने के दिए निर्देश

कहा, सरकार की मंशा अनुरूप आम जन को घर के नजदीक ही उपलब्ध होगा आयुष्मान योजना का लाभ
ayushman card in PHC of Uttarakhand


राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंडः आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उनके घर के नजदीक ही निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल पाए इसके लिए प्रदेश के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किया जाएगा। इस संदर्भ में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया है।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने कहा कि आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को नजदीक में ही निशुल्क उपचार की सुविधा मिल जाए इसके लिए प्रदेश के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी आयुष्मान के अंतर्गत सूचीबद्ध किया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की वर्चुअली बैठक में सीईओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत कई प्रांतों में प्राथमिक स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है। लाभार्थियों को उसका लाभ मिल रहा है। एक बड़े जनहित में हमारे प्रदेश में भी यह जरूरी समझा जा रहा है। इस तरह की मांग भी उठती आई हैं।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में कुल 614 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की बात करें तो कुल 83 सीएचसी में से 59 आयुष्मान के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं, जबकि 24 शेष हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रदेश के सभी 614 पीएचसी व शेष 24 सीएचसी की सूचीबद्धता के लिए एक अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रों को सूचीबद्धता हेतु जो भी प्रशिक्षण दिया जाना है उसे यथा समय पूर्ण करें। कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आयुष्मान योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाया जाना हमारी प्राथमिकता में है। एक भी व्यक्ति किसी भी कारण से लाभ से वंचित नहीं रहे इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

जनपद          पीएचसी
अल्मोड़ा        65
बागेश्वर        29
चमोली         39
चंपावत         18
देहरादून        62
हरिद्वार         40
नैनीताल        51
पौड़ी गढ़वाल    93
पिथोरागढ़       53
रूद्रप्रयाग        38
टिहरी           54
उधम सिंह नगर  40
उत्तरकाशी      32
----------------------


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.