नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी के नेतृत्व में छात्रसंघ पदाधिकारी का प्रतिनिधिमंडल उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से मिला उन्होंने शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी तथा एमकॉम की कक्षाएं संचालित करवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन उच्च शिक्षा मंत्री को दिया गया.
जिसमें उन्हें अवगत कराया गया कि पिछले काफी समय से छात्र संघ तथा छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में एमएससी तथा एमकॉम की मांग की जा रही है साथ ही महाविद्यालय हेतु जनरेटर के लिए ज्ञापन दिया गया। इसमें उच्च शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि इसी सत्र से महाविद्यालय में एमएससी तथा एमकॉम की कक्षाएं संचालित की जाएगी तथा महाविद्यालय में जनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल, छात्रसंघ UR आशुतोष सिंह, छात्र नेता अभिनव गोपाल राणा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें