Halloween party ideas 2015

 

ऋषिकेश/छिद्दरवाला : 




जनता के लिये जारी सरकारी बजट मे किस तरह खेल होता है | ऐसा ही मामला छिददरवाला मे  अटल उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों के खेल मैदान के नाम पर पैसों का खेल हो गया।

 खेल मैदान के समतलीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए वर्ष 2023 - 24 में सांसद निधि से पांच लाख रुपये स्वीकृत हुए थे।

छिद्दरवाला निवासी गोकुल रमोला ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला से विद्यालय के खेल मैदान में खर्च हुए सांसद निधि का व्यौरा मांगा। जबाब में बीडीओ ने जो वाउचर दिया वो हैरान करने वाला है। इसमें सीमेंट, ईंट, कंक्रीट, फाउंडेशन, प्लास्टर आदि का कार्य होना दर्शाया गया है। जबकि खेल मैदान में योजना के बोर्ड के अलावा कुछ भी नजर नहीं आया। इस विद्यालय में कई बार ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताएं हुई हैं। बच्चों को खेलने के बेहतर मैदान मिले इसके लिए तत्कालीन सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने पांच लाख रुपए प्रदान किये । आरटीआई कार्यकर्ता गोकुल रमोला ने बताया कि खेल मैदान में साइन बोर्ड के अलावा एक ईंट भी नहीं लगाई गई। जबकि प्रधानाचार्य प्रमोद थपलियाल का कहना है कि मैदान में कार्य किया गया है। इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी  सोनम गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.