Halloween party ideas 2015

  प्रथम नियुक्ति स्थल को मिलेगा 'आदर्श थाना' का स्वरूप

haridwar GRP under IPS Arpan Yaduvanshi


उत्तराखण्ड शासन के गृह विभाग द्वारा आरंभ की गई नवाचारपूर्ण पहल के अंतर्गत राज्य के अखिल भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी अपनी प्रथम तैनाती वाले थानों को ‘गोद’ लेकर उन्हें आधुनिक सुविधाओं एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली  के साथ “आदर्श थाना” के रूप में विकसित कर रहे हैं।


इसी क्रम में, वर्तमान में सेनानायक, SDRF उत्तराखण्ड के पद पर कार्यरत श्री अर्पण यदुवंशी, IPS ने दिनांक 23 जून 2025 को अपनी सेवा के प्रथम तैनाती स्थल, थाना जीआरपी हरिद्वार को विधिवत ‘गोद’ लिया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में श्री अर्पण यदुवंशी की पहली नियुक्ति इसी थाने से हुई थी, जिससे उनका इस स्थान से विशेष आत्मीय संबंध रहा है।


भ्रमण के दौरान उन्होंने थाने की आधारभूत संरचना, बैरक, कार्यालय, भोजनालय एवं उपलब्ध संसाधनों का गहन मूल्यांकन किया। साथ ही, पुलिसकर्मियों को नागरिकों के प्रति संवेदनशील, सहयोगी एवं सेवा-भाव से कार्य करने के निर्देश दिए।


श्री अर्पण यदुवंशी ने आश्वस्त किया कि थाना जीआरपी हरिद्वार को शीघ्र ही आधुनिक संसाधनों व जनसहभागिता के आधार पर “आदर्श थाना” के रूप में विकसित किया जाएगा, जो उत्तराखण्ड पुलिस की उत्कृष्ट कार्यसंस्कृति का प्रतीक बनेगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.