Halloween party ideas 2015

 *मानसून सीज़न के लिए SDRF ने कसी कमर, श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक, SDRF ने रेस्क्यू टीमों को दिए निर्देश* 



आज दिनाँक 02 जून 2025 को SDRF वाहिनी मुख्यालय में श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF द्वारा आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन कर राज्य के व्यवस्थित सभी SDRF पोस्ट इंचार्जों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।


भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इस वर्ष मानसून समय से पूर्व आने एवं औसत से अधिक वर्षा होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में SDRF को हर स्तर पर तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी ने सभी SDRF टीमों को निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए:


*आपदा पूर्व तैयारी:*

सभी SDRF पोस्टों पर उपलब्ध बचाव व राहत उपकरणों को पूर्णतः कार्यशील दशा में रखा जाए तथा नियमित परीक्षण सुनिश्चित किया जाए। 


*मानव संसाधन का समन्वय:*

SDRF के साथ ही SDRF द्वारा प्रशिक्षित होमगार्ड के प्रभावी व्यवस्थापन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित एवं संगठित कार्रवाई की जा सके।


*कर्तव्यों की प्राथमिकता:*

निर्देशित किया गया कि अन्य किसी ड्यूटी में SDRF कार्मिकों को बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति के नहीं लगाया जाएगा, जिससे आपदा की स्थिति में बल की तत्परता प्रभावित न हो।


*रेस्पॉन्स टाइम न्यूनतम करने का प्रयास:*


सेनानायक महोदय द्वारा कहा गया कि किसी भी आपदा या दुर्घटना में SDRF टीमें रेस्पॉन्स टाइम कम से कम करने पर विशेष जोर देगी। ताकि अविलंब प्रभावितों तक सहायता पहुँच सके। 


*जनशक्ति*

महोदय द्वारा SDRF पोस्टों पर पर्याप्त जनशक्ति बनाये रखने हेतु सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। 


महोदय द्वारा SDRF कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की सूक्ष्म से सूक्ष्म सूचना को तुरंत संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

 

सेनानायक ने सभी पोस्टों को निर्देशित किया कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखें तथा सतत प्रशिक्षण, मॉक ड्रिल्स व संसाधनों की समीक्षा करते रहें।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.