ऋषिकेश :
हरिद्वार- ऋषिकेश राजमार्ग पर रायवाला से गत सात मई को लूटी गयी कार के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में रायवाला पुलिस को कामयाबी मिली है।
रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती के द्वारा बताए अनुसार गत पाँच मई को चन्द्रबनी चोयला सुभाष नगर देहरादून निवासी राजेन्द्र सिंह राठौर ने तहरीर देते हुए बताया था कि आईएसबीटी देहरादून से 04 लोगो ने नजीबाबाद के लिए राजेन्द्र राठौर की टैक्सी कार स्वीफ्ट डिजायर संख्या यूके 07 टीइ 0713 को बुक किया था।
रायवाला वन निगम डिपो के पास पहुँचने पर चारों सवारियों द्वारा लघुशंका का बहाना बनाकर कार रुकवाया और पिड़ित को कार से धक्का देकर कार व मोबाइल फोन व गाडी के समस्त दस्तावेज लेकर चले गए हैं।
सूचना का तत्काल संज्ञान लेकर घटना की गंभीरता को देखते हुए
भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए घटना की गम्भीरता को देखते हुए वारिष्ठ उपनिरीक्षक मनवर सिंह नेगी व उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत के नेतृत्व मे पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा एसओजी देहात देहरादून की मदद से वांछित अभियुक्तो की तलाश में सैकड़ो सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों तक पहुँच बनाकर अभियुक्तों द्वारा लूटी गयी कार को लूट कर दिल्ली लेकर गये हैं।
टीम द्वारा दिल्ली के विभिन्न स्थानो पर तलाश करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्तगण उसी कार को लेकर दूसरी घटना को अंजाम देने के इरादे से हरिद्वार ऋषिकेश पहुँचे हुए हैं।
रायवाला पुलिस की गठित टीम ने बुद्धवार को शाम के समय मुखबीर की सूचना पर चण्डी देवी रोपवे के पास की पार्किंग हरिद्वार से लूटी गयी स्वीफ्ट डिजायर कार के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
अभियोग में न्याय संहिता की धारा 317(2), 3(5), 318(4), 336(3), 340(2) की बढौतरी की गयी है। मामले में चौथे वाछित अभियुक्त असजद की तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना की गयी है । अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी एकत्र की जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें