Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:

fogging in rishikesh


दिनांक 28/05/2025 को नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत गुमानीवाला में सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम, एवं गंदगी  के संबंध में निरीक्षण करते हुए आवश्यक चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 09 चालान कर रुपए 3,300/-  धनराशि अधिरोपित की गई।


टीम में मुख्य सफाई निरीक्षक  अमित नेगी, सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल  एवं रोहित  उपस्थित रहे। 

मानसून पूर्व तैयारी के अंतर्गत मनसा देवी वार्ड में नाला गैंग की सहायता से बड़े नाला एवं छोटी नालियों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है जिसमें पार्षद श्री विनोद नाथ भी उपस्थित रहे।

नगर निगम ऋषिकेश द्वारा दिनांक 28/5/25 निम्न धर्मशालाओं एवं आश्रमों में यात्रा सीजन को देखते हुए फागिंग की गई-


1- दादू बाड़ा अन्न क्षेत्र रेलवे रोड

2- पंजाब सिंह क्षेत्र धर्मशाला मुखर्जी मार्ग

3- काली कमली धर्मशाला छेत्र रोड

4- बिश्नोई धर्मशाला माया कुंड

5- हेमकुंड गुरुद्वारा लक्ष्मण झूला रोड

6- कबीर चौराहा आश्रम लक्ष्मण झूला रोड

7- शील नाथ समाधि आश्रम लक्ष्मण झूलारोड

8- जयराम आश्रम

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.