ऋषिकेश:
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लालपानी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यदाई संस्था नेकौफ द्वारा लगभग 800 मी सड़क निर्माण हेतु रोडी बिछा दी गई है। मेन सैड में लोहे के एंगल खड़े किए जा रहे हैं। एसएलएफ का कार्य प्रगति पर है।
इसके साथ ही ऑफिस, लैब, शौचालय, किचन आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है ।
नगर आयुक्त द्वारा कार्यदाई संस्था को एस एल एफ का कार्य तेजी से करने तथा ग्रीन बेल्ट विकसित करने के निर्देश दिए गए ताकि प्लांट को चालू किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता, संदीप रतूड़ी एवं प्रभु दत्त नौटियाल जूनियर इंजीनियर, श्री अमन कुमार सहायक नगर आयुक्त के साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेल तथा कार्यदाई संस्था नेकॉफ के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
कल 26 मई 2025 को नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास एवं वीरभद्र मार्ग में सिंगल use प्लास्टिक रोकथाम, गंदगी व अतिक्रमण के संबंध में निरीक्षण करते हुए आवश्यक चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 11 चालान कर रुपए 4,400/- की धनराशि अधिरोपित की गई।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अवगत कराया गया कि गंदगी तथा अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उनके द्वारा अपील की गई कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करें । सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का उपयोग न करें। कपड़े एवम जूट के बैग आदि का उपयोग करें।
टीम में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर सुभाष सेमवाल पर्यावरण पर्यवेक्षक राजेश एवं रोहित उपस्थित रहे।
वार्ड नंबर 7 माया कुंड क्षेत्र में पार्षद अजय कुमार दास ,वार्ड नंबर 8 भरत मंदिर क्षेत्र में पार्षद माधवी गुप्ता के साथ क्षेत्र में फागिंग की गई.
इसके अतिरिक्त यात्रा ट्रांजिट कैंप परिसर मे फॉगिंग की गई।
नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत देहरादून रोड में सिंगल यूज़ प्लास्टिक रोकथाम, गंदगी व अतिक्रमण के संबंध में निरीक्षण करते हुए आवश्यक चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 07 चालान कर रुपए 3,500/- धनराशि अधिरोपित की गई।
टीम में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित सिंह, पर्यावरण पर्यवेक्षक रवि एवं अनिल उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें