जनमानस को आदर्श जीवन से सुरक्षित रहने के उपाय के लिए मॉक प्रैक्टिस का आयोजन किया जा रहा है
गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश उत्तराखंड सहित सभी सचिवालय एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 7 मई को सिविल डिफेंस की मॉक बमबारी
जिले में मॉक प्रैक्टिस के परिचितों के संबंध में शिक्षकों की संयुक्त बैठक एसेस्पी ने की
बाहरी प्रक्षेपण एवं आपदाओं में विस्थापितों को परखने तथा अस्तित्व जनमानस को आपदा की स्थिति से मुक्ति के दृष्टिगत समय-2 पर आयोजित किये गये मॉक अभ्यास
यह मॉक अभ्यास हवाई हमलों के दौरान सांताक्रूज नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से आयोजित किया जा रहा है
सेना, अर्धसैनिक बल सिविल डिफेंस के वार्डन, वॉलिंटिसरी एवं टीआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर मॉक अभ्यास के संबंध में आवश्यक निर्देश नीचे दिए गए हैं।
गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन से प्राप्त स्वीकृत प्रावधानों में नागरिक सुरक्षा के सुदृढीकरण की सुविधा -07 मई 2025 को शाम 4 बजे से शाम 4 बजे तक जिला धारा 05 के तहत धारा पुलिस स्टेशन, ब्लाइंड स्कूल राजपुर रोड, लक्खीबाग पुलिस स्टेशन, सदस्यता केंद्र क्रेट ऑफिस, एमएसबीटी, आराघर पुलिस प्लांट, सायरन / हुटर बा कर लोगों का छोड़ा जाएगा।
हवाई हमलों के दौरान परमाणु हथियारों और हथियारों की तस्करी के लिए यह मॉक अभ्यास आयोजित किया जा रहा है। हवाई हमलों के दौरान आयोजित होने वाले आतंकवादी हमलों के दौरान आतंकवादी हमलों के दौरान किस प्रकार की सुरक्षा के उपाय किए जाने हैं, इसका उद्देश्य नागरिक सुरक्षा उपायों के बारे में जानना है।
एक टिप्पणी भेजें