Halloween party ideas 2015

  देहरादून:

Rs 33 lakh drugs caught by doiwala dehradun narcotics police

नशे के सौदागर भले ही देहरादून वासी हो , बरेली से कनेक्शन हो, परन्तु उनकी सक्रियता के चलते ही निस्संदेह वह डोईवाला क्षेत्र से पकड़े गए है। जिससे संकेत यही जाता है कि डोईवाला क्षेत्र नशा बेचने का हॉट स्पॉट बन रहा है।

पुड़िया में नशे की खेप किसको जाती है यह जानना भी अत्यंत आवश्यक है कहीं स्कूल कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थाएं इनकी चपेट में तो नही है। 

फिर यही बात आती है कि डोईवाला क्षेत्र में सत्यापन की गंभीर आवश्यकता है। पिछले कुछ वर्षों में ग्रामीण इलाकों में जमींन खरीद  करनेवाले बाहरी लोगों पर नकेल कसनी आवश्यक है जो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर  नशे को बढ़ावा दे रहे है।

नशे के सौदागरों पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.)  उत्तराखंड का फिर चला डंडा ।

एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.)टीम ने कोतवाली डोईवाला पुलिस टीम के साथ कल देर रात से करीब 33 लाख रूपये कीमती स्मैक के साथ 02 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार ।

  

       मुख्यमंत्री  उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 जिसके अनुपालन में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में डोईवाला पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में दिनांक 28-05-2025 की देर रात को कोतवाली डोईवाला क्षेत्र  से दो अभियुक्त 1- विशाल जोशी पुत्र महेन्द्र दत्त जोशी पता- 1065 ब्रहमपुरी, लोहियानगर पटेलनगर देहरादून 2- दिलशाद पुत्र नूरहसन पता- 1301 ब्रहमपुरी लोहिया नगर पटेलनगर देहरादून को 104 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 33 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया ।

 अभियुक्तों द्वारा पूछने पर बताया गया कि वह यह माल जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। 


अभियुक्त इस ड्रग्स को स्थानीय लड़कों को बेचता है। अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि वह इस स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करने वाला था ।

यह काम हम दोनो काफी समय से कर रहे है । अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर एकत्रित जानकारी से एसटीएफ अब इन नशा तस्करों की कुंडली खंगाल रही है तथा इनके हैंडलर और पैडलरों पर कार्यवाही की योजना बना रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-*


1- विशाल जोशी पुत्र महेन्द्र दत्त जोशी पता- 1065 ब्रहमपुरी, लोहियानगर पटेलनगर देहरादून 

2- दिलशाद पुत्र नूरहसन पता- 1301 ब्रहमपुरी लोहिया नगर पटेलनगर देहरादून


*बरामदगी का विवरण-*

1– 104 ग्राम अवैध स्मैक

(कीमत लगभग 33 लाख रूपये)

      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ "श्री नवनीत सिंह भुल्लर" द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। 

किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।


एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536


*एएनटीएफ/एसटीएफ उत्तराखण्ड और डोईवाला पुलिस टीम*

1- निरीक्षक विपिन बहुगुणा

2- उ0नि0 रघुवीर कप्रवाण

3- हे0का0 मनमोहन कुकरेती

4- का0 रामचन्द्र सिंह

5- का0 दीपक नेगी

6- का0 आमिर

7- का0 गय्यूर

8- का0 दिनेश रावत

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.