डोईवाला:
अतिरिक्त मण्डल रेलवे मैनेजर मुरादाबाद उत्तर रेलवे को मार्ग अवरोधक को हटाये जाने, पार्किग टेण्डर एवं नाली निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में नगरपालिका अध्यक्ष डोईवाला नरेंद्र सिंह नेगी के माध्यम से पत्र प्रेषित किया गया है ।
जिसमेबअवगत कराया गया है कि रेलवे द्वारा चौक बाजार डोईवाला से रेलवे स्टेशन के अन्दर जाने वाले मार्ग पर पिलर / अवरोधक लगाये जाने के कारण आमजन के आने जाने में अवरोध उत्पन्न हो रहा है।
पार्किंग सुविधा न होने के कारण समस्या और भी गम्भीर होती जा रही है।
जिसके कारण आमजन के अतिरिक्त बाजार के व्यापारीवर्ग में भारी रोष व्याप्त है ।
इसके अतिरिक्त यह भी संज्ञान में लाना है कि रेलवे परिसर में नालियों की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है।
जलभराव के कारण जलजनित कीडे एवं मच्छरों के पनपने से बीमारी यथा डेंगू, मलेरिया आदि पैदा होने का खतरा बना रहता है।
अतः उपरोक्त सन्दर्भ में आमजन / व्यापारीवर्ग के हितों के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन में प्रवेश किये जाने वाले स्थान पर लगे अवरोधक / पिलर को हटाने, पार्किंग टेण्डर किये जाने के साथ-साथ नाली निर्माण के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें।
इस अवसर पर राकेश डोभाल (सम पद) वार्ड 15, निचली जौलीनगरपाका परिषद डाईवालादीप मेरी जिला दहरादू। (उत्तराखण्ड)सुशीला सैनी (सभासद) सभासद वार्ड 10-09वार्ड नं0-14, खत्तानगर पालिका परिषद डोईवाला, देवदूईश्वर सिंह रौथाण (सभासद) वार्ड नं0-10, मानियावालानगर पालिका परिषद डोईवाला, दे० दून मो0 सुरेशकुमारसभासद -16अठूखालादिवीपविनीत (सभासद)वार्ड नं0-17, कुड़कावाला नगर पालिका परिषद होईवाला, देवरRash सुरेश सैनी (सभासद)वार्ड नं0-2. आर्यनगर नगर पालिका परिषद डोईवाला उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें