डोईवाला:
जिलाधिकारी देहरादून द्वारा दिए गये निर्देशों के में 26 मार्च 2010 के अनुपालन पश्चात विवाहित लोगों का यू०सी०सी० के अन्तर्गत पंजीकरण कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 03/04/2025 को नगर पालिका डोईवाला सभागार में एक शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में चार सी०एस०सी० द्वारा विवाह पंजीकरण हेतु प्रतिभाग किया गया। शिविर के दौरान 20 व्यक्तियों द्वारा यू०सी०सी० के अन्तर्गत विवाह पंजीकरण हेतु सी०एस०सी० के माध्यम से पोर्टल पर आनलाईन आवेदन किया गया ।
प्राप्त आनलाईन आवेदनों को यू०सी०सी० पोर्टल पर अधिशासी अधिकारी / उप निबन्धक नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा सत्यापित किये जाने के पश्चात आनलाईन पोर्टल पर विवाह पंजीकरण को स्वीकृती प्रदान की गई।
शिविर के दौरान पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों के विवाह प्रमाण पत्रों को डाउनलोड कर सभागार में उपस्थित अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह नेगी, पार्षद श्री प्रदीप नेगी वार्ड सं0-9, पार्षद श्री अमित कुमार वार्ड सं0-11 एवं पार्षद श्री अरूण सोंलकी वार्ड सं0-04 द्वारा सम्बन्धित को वैवाहिक पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
उक्त शिविर में जनप्रतिनिधियों के साथ - साथ नगर पालिका कार्यालय के अधिकारीगण श्री उत्तम सिंह नेगी अधिशासी अधिकारी, रविन्द्र सिंह पंवार कर एवं राजस्व अधीक्षक, विवेक राणा कर एवं राजस्व निरीक्षक तथा कर्मचारीगण शैलेन्द्र गुसांई कम्प्यूटर आपरेटर एवं संजय शर्मा अनुसेवक आदि भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा पंजीकरण हेतु आये हुये लोगों को यू०सी०सी० विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देते हुये सहयोग प्रदान किया गया।
एक टिप्पणी भेजें